Posts

Showing posts from 2013

सफ़र जारी है और मन्ज़िल निकल गई

सफ़र जारी है और मन्ज़िल निकल  गई, महोब्बत तो हो गई पर उमर निकल गई, जाम भी खाली है और महफ़िल भी है उदास मैखाने का क्या कसूर  जब  साकी की खबर नहीं याद थी वो ग़ज़ल, अब तो वो भी बिसर गई, होठो पर तो थी अभी अब जाने किधर गई जहाँ जाने को पैर बढ़ जाते थे आपे आप अब वो गली तॊ है, पर उसमे कोई घर नहीं दुनिया में करता है कोई मुझ से भी महोब्बत, मुझे क्या मालुम मुझे कोई खबर नहीं