आज कल

पिछले शुक्रवार को अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद ऑफिस जल्दी आ कर शाम को पुस्तक मेला गया,, काफ़ी दिनों से इच्छा थी॥ या कहू कुछ सालो से , की पुस्तक मेले में जाऊँगा और कुछ बुक्स खरीदूंगा अच्छी अच्छी॥ शाम करेब ५.३० पर , GSITS के सामने बल्विने मन्दिर पर लगे पुस्तक मेले में गया॥ कुछ खास नही करीद पाया। मेने शरद जोशी की २ किताबे खरादी , जो लोग शरद जोशी को नही जानते उन्क्की जानकारी के लिए वों हिन्दी व्यंग के शिखर पुरूष थे और उनके समक्ष में केवल परसाई जी को रखता हु , उनके व्यंग आम आदमी के व्यंग होते है और साथ में कुछ तीखे तीर भी होते है , जैसे शक्कर की चासनी में किसी ने हरी मिर्ची किला दी हो ॥
खेर फ़िर मेने कुछ और किताबे ली कुछ furniture designing की ॥
अच्छा कोल्लेक्शन था॥ पर फ़िर अगले साल की व्यस्तता को देखते हुए ॥ मेने ज़्यादा कहानियो की किताबे नही ली॥ क्यो की मेरे जीवन में ही एक नया अद्ध्याय शुरू होने वाला है ,, आज ३ फरबरी है और ..१३ को शादी होने वाली है ॥ चंद दिन ही है शेष...
आज भयिया भी आए USA से ,, साथ में छोटू और भाभी,, छोटू को देख कर भौत ही सुकून मिलता है ॥ भौत ही प्यारा बच्चा है ..आज शाम का इन्तिज़ार है ॥ की कब में ऑफिस से घर जाऊ और उस के साथ खूब खेलु ...

शादी की त्यारिया चरम पर चल रही है ॥ पत्रिका बाँटने का का काम सच मुछ बहौत ही मुश्किल काम है॥
और भी १००० काम होते है शादी के ॥ पर अब भयिया आ गए है तो देखते है है ॥ की सब आसन हूँ जायेंगे॥ ॥

शादी करना इतना आसन काम नही है ...

Comments

Swati said…
Are waah furniture designing ki books.. part time new business??
Shama said…
Shaadee karnaa to phirbhee asaan kaam hai...shaadike baad patneese poochhnaa,is rishteko nibhana kitanaa asan yaa mushkil hai?

Tahe dilse mubarakbaad aur shubhkamnayen...!
विवाह की शुभकामनायें......

चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है.......भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनायें.

गुलमोहर का फूल
स्वागत है...शुभकामनायें.
बहुत सुन्दर लिखा है। बधाई स्वीकारें। मेरे ब्लोग पर आने की जहमत उठाएं। शुभकामनाएं।
बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
Unknown said…
bahut achha laga...badhai

Popular posts from this blog

ग़ालिब के मनपसंद शेर

पी रहा हूँ की पीना भी एक आदत है