नव रूप



नई नई भाषा है,
नये नये रूप है,
इस जग मे उठते हुए,
ऐसे कई स्वरूप है
मन एक है
जान एक है,
बाकी मिथ्या
और झूट है,
इंसानियत को पहचानो
वरना, आपस मे ही फुट है,
एक समय ऐसा भी होगा,
भेद भाव ना होंगी कोई,
मानव धर्म एक ही होगा,
जैसे माला मे पिरोए मोती

Comments

Anonymous said…
bahut achhi hai....

Popular posts from this blog

आज कल

ग़ालिब के मनपसंद शेर

सआदत हसन मंटो की कहानी : टोबा टेकसिंह