नवजीवन


आशाये तो मन मे है,


कदम सब के मजबूर है


आगे इतना चल लिए ,


अब चलने को मजबूर है ,


मुड के देखो क्या है छूटा


पीछे अपनी राहो मे,


किस किस के आंसू निकले ,


सुन ज़रा उठती आहो मे


दुख दिया कितनो को,


तडपया और निराश किया,


जा शुरू कर नवजीवन फिर से,


सबने तुझे माफ किया ,


भर उमंग सर उठा,


आगे ही बढ़ता जा,

आने वाले अवरोधो से तू

बिना डिगे अब तरता जा ॥

Comments

Bahut khoob , har nayee rachna ke sath ..tumhari kala me nikhar aa raha hai ....
bhavnao ko aise hi bahne de ...

Popular posts from this blog

आज कल

ग़ालिब के मनपसंद शेर

सआदत हसन मंटो की कहानी : टोबा टेकसिंह